हरदोई में जुमे की नमाज़ को लेकर मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात

100 News Desk
2 Min Read

हरदोई: आज हरदोई में शुक्रवार के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों की भारी भीड़ मस्जिद में जुटती है, जब वह जुमें की नमाज अदा करते हैं। आज जुमे की नमाज के दौरान पीएससी सहित स्थानीय पुलिस फोर्स को भारी संख्या में मस्जिद के बाहर लगाया गया। भारी तादाद में पुलिस फोर्स की उपस्थिति से लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं होती दिखी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई में अलर्ट जारी किया गया था, जिसके मद्देनजर पुलिस फोर्स को लगाया गया था। स्थित का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी भी गश्त करते दिखे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर केशव चंद्र गोस्वामी मुन्ने मियां चौराहे स्थित जामा मस्जिद भी पहुंचे। 

हालांकि उनसे जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह रूटीन का वर्क है। आम जनमानस की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। जिस तरह रोज पैदल गश्त किया जाता है। इस तरह यह तैनाती की गई।

- Advertisement -
Screenshot 2023 10 13 21 56 55 68 99C04817C0De5652397Fc8B56C3B3817
हरदोई में मुन्नेमियां चौराहे पर तैनात पुलिस बल 

जानकारी से पता चला कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे हैं युद्ध के चलते हरदोई में अलर्ट किया गया था। इसलिए जुमे की नमाज के वक्त इस पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना या कोई अराजक तत्व लोगों को बरगलाने का प्रयास न कर सके।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment