हरदोई: आज हरदोई में शुक्रवार के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों की भारी भीड़ मस्जिद में जुटती है, जब वह जुमें की नमाज अदा करते हैं। आज जुमे की नमाज के दौरान पीएससी सहित स्थानीय पुलिस फोर्स को भारी संख्या में मस्जिद के बाहर लगाया गया। भारी तादाद में पुलिस फोर्स की उपस्थिति से लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं होती दिखी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई में अलर्ट जारी किया गया था, जिसके मद्देनजर पुलिस फोर्स को लगाया गया था। स्थित का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी भी गश्त करते दिखे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर केशव चंद्र गोस्वामी मुन्ने मियां चौराहे स्थित जामा मस्जिद भी पहुंचे।
हालांकि उनसे जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह रूटीन का वर्क है। आम जनमानस की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। जिस तरह रोज पैदल गश्त किया जाता है। इस तरह यह तैनाती की गई।
हरदोई में मुन्नेमियां चौराहे पर तैनात पुलिस बल |
जानकारी से पता चला कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे हैं युद्ध के चलते हरदोई में अलर्ट किया गया था। इसलिए जुमे की नमाज के वक्त इस पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना या कोई अराजक तत्व लोगों को बरगलाने का प्रयास न कर सके।