Hardoi News: हरदोई में थाने के सामने एक महिला ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद हड़कंप मच गया। बताया गया कि बेटी के साथ छेड़छाड़ का केस नहीं दर्ज होने से महिला नाराज थी, कई बार दौड़ने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई और पीड़ित को थाने से भगा दिया गया। तब महिला ने थाना टड़ियावां के गेट पर खुद पर पेट्रोल डालकर कर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर महिला की जान बचाई।
पूरा मामला थाना टड़ियावां थाने का है, जहां महिला की 14 साल की बेटी को एक युवक जबरन गन्ने के खेत में ले गया और अश्लील हरकत करने लगा। शोर मचाने पर पीड़िता के पुत्र एवं आस पास के लोगों को आते देख आरोपी भाग गया। घटना के कुछ देर बाद आरोपी अपने पुत्रों के साथ पीड़िता को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद पीड़िता की मां थाने पहुंची तो उसको भगा दिया गया। कई बार दौड़ने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो महिला ने आत्मदाह की कोशिश की।एसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों पर कार्रवाई होगी।