पाली (Hardoi news) : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत शनिवार को सवायजपुर तहसीलदार सचिन्द्र शुक्ला ने पाली कस्बे में पहुँचकर मतदान बूथों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बुथों पर मौजूद संबंधित को दिशा निर्देश दिए।
तहसीलदार ने पाली में बूथों के औचक निरीक्षण में संबंधित को दिये दिशा निर्देश |
उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान 9 दिसम्बर तक चलेगा इस दौरान मतदाता सूची में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवा मतदाताओं के नाम शामिल किये जायेंगे तथा जो मतदाता अब नहीं रहते हैं उनके नाम मतदाता सूची से हटाये जाएंगे। जिसके लिये फार्म 6,7 व 8 भरकर संबंधित कागजात के साथ बीएलओ के पास जमा करना होगा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव