हरदोई: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कक्षा 7 की छात्रा नेहा से राखी बंधवाकर उसे अपनी बहन का दर्जा दिया है। नेहा ने डाक के माध्यम से एसपी को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी भेजी थी। देर होने के कारण डाक से भेजी गई राखी एसपी के आवास पर मंगलवार को पहुंची।
इस पर एसपी राजेश द्विवेदी ने बुधवार को छात्रा नेहा को शिक्षक और अभिभावक के साथ आवास पर बुलाया। इस दौरान उन्होंने नेहा से राखी बंधवाकर उसे बहन का दर्जा दिया। शकुंतला देवी इण्टर कॉलेज की छात्रा नेहा ने बताया कि एसपी को राखी भेजने की प्रेरणा विद्यालय के प्रबंधक राजवर्धन सिंह राजू से मिली।
गौरतलब हो कि सवायजपुर क्षेत्र के शकुंतला देवी इण्टर कॉलेज की कक्षा 7 की छात्रा नेहा ने रक्षाबंधन पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी क़ो डाक के माध्यम से राखी भेजी। यह राखी एसपी आवास पर मंगलवार को पहुंची। इस पर एसपी राजेश द्विवेदी आश्चर्यचकित होने के साथ ख़ुशी जाहिर की।
उन्होंने तत्काल इस संदर्भ में सवायजपुर कोतवाल क़ो निर्देशित किया कि वह विद्यालय एवं बच्ची के घरवालों से मिलकर उन्हें धन्यवाद दें। उन्होंने छात्रा नेहा को अपने आवास पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद बुधवार को नेहा अपने शिक्षक एवं पिता के साथ एसपी कार्यालय राखी बांधने पहुंची। एसपी के राखी बांधने को लेकर छात्रा नेता बड़ी खुश दिखाई दे रही थी। एसपी हरदोई ने नेहा ने ही पहली राखी बांधी।
छात्रा ने भी एसपी राजेश द्विवेदी को राखी बांधकर भाई बना लिया। इसके बाद एसपी ने छात्रा नेहा को उपहार भी भेंट किया। शकुंतला देवी इंटर कॉलेज की छात्रा नेहा ने बताया कि एसपी को राखी भेजने की प्रेरणा उसे मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक एवं विद्यालय के प्रबंधक राजवर्धन सिंह राजू से मिली थी।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक कर्ण सिंह राणा, सीओ सिटी, सीओ बघौली, सीओ हरपालपुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव