पाली/हरदोई: जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देश में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना पाली पुलिस ने गुरुवार अपराह्न को गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित 02 वांछित नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस ने चालान कर दिया।
पाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के फरार वारंटी फुरकान (22) पुत्र सादिर अली निवासी मोहल्ला आबिदनगर कस्बा व थाना पाली, नाजिर अली उर्फ राजा (26) पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला काजी सराय कस्बा व थाना पाली को सोल्जर बोर्ड चौराहा शहर कोतवाली जनपद हरदोई से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर दोनों ईनामी नफर वारंटियों को न्यायालय में पेश किया।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि कस्बा पाली निवासी फुरकान व नाजिर उर्फ राजा को अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया था। ये दोनों ईनामी वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे। न्यायालय से वारंट जारी होने पर गुरुवार को अपराह्न में पाली पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
दोनों नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय, उपनिरीक्षक शिवशंकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल राकेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल जयपाल, कांस्टेबल सुलभ कुमार, महिला कांस्टेबल विजया शर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव