पाली/हरदोई: जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के कुशल निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में थाना पाली पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चार नफर वांछित अभियुक्तों/गैर जमानती वारंटी/मफरूर अभियुक्त व पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार वारंटियों में 1. रतन कुमार पुत्र ओमप्रकाश उर्फ कल्लू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम ददेवरा थाना पाली जनपद हरदोई, 2.सुधीर कुमार पुत्र वेद प्रकाश उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कहारकोला थाना पाली जनपद हरदोई 3.बबलू पुत्र श्री कृष्णा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नकटौरा थाना पाली जनपद हरदोई 4.रामकुमार पुत्र मुन्ना उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नकटौरा थाना पाली जनपद हरदोई को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव