हरदोई: हरदोई में एक तेज रफ्तार स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिससे वैन खाई में भरे पानी में डूबने लगी। वहीं ग्रामीणों ने वैन में सवार करीब 12 बच्चों को पानी से निकाला। फिलहाल वैन में सवार सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं ।
वहीं बच्चो को दूसरे वाहन से उनके घर भेजा गया। वैन एसबी पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है, जो स्कूल में छुट्टी के बाद संडीला से बेंहदर बच्चो को उनके घर छोड़ने जा रही थी, जहां संडीला कोतवाली क्षेत्र के समद खेड़ा के पास यह हादसा हो गया।