हरदोई: पशुओं में आजकल लंपी बीमारी की चारों ओर चर्चा है। ऐसे में जनपद हरदोई के लिए खुशी की बात यह है कि जनपद में अभी तक कोई भी पशु लंपी बीमारी से संक्रमित नहीं मिला है। संदिग्ध लंपी बीमारी से संबंधित कुछ प्रकरणों में टीम मौके पर पहुची है और पशु की तत्काल जांच की है। कोई भी पशु लंपी बीमारी से ग्रसित नहीं मिला।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देशन में जनपद में पशुओं के टीकाकरण का काम जोरों से चल रहा है। जिलाधिकारी लगातार टीकाकरण की समीक्षा कर रहे हैं। पशुपालन विभाग की टीमों द्वारा माह अगस्त-सितंबर में लंपी बीमारी के कुल 284400 टीके लगाए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि लंपी बीमारी का कोई भी संदिग्ध मामला जानकारी में आने पर तत्काल पशुपालन विभाग की टीम को सूचित करें। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया है कि यदि कोई पशु लंपी से ग्रसित पाया जाता है तो तत्काल उसके आइसोलेशन व सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था की जाए।
तत्काल रोगी पशु की चिकित्सा की व्यवस्था की जाए। एहतियात के तौर पर जनपद में 31 अक्टूबर तक गोवंश/महिशवंश के अंतर्जनपदीय एवं अन्तर्राज्यीय परिवहन पर रोक लगायी गयी है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रचना दीक्षित कहती हैं कि पशुपालन विभाग की टीमें लंपी की रोकथाम के लिए निरंतर सक्रिय हैं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव