शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद स्टेशन मार्ग पर गढ़ी मोहल्ले में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
मंझिला थाना क्षेत्र के टुरमुकी निवासी वसीम 45 पुत्र अली मोहम्मद 7:00 बजे के लगभग बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। मोहल्ला गढ़ी के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वसीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वसीम को गंभीर स्थिति में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर