शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद क्षेत्र के गांव हिरौली के एक युवक की गन्ना ले जाते समय ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिरौली कुतुबनगर निवासी संजीव कुमार पुत्र नत्थूलाल गांव के ही भगवंत के ट्रैक्टर ट्राली से अपना गन्ना लेकर लोनी मिल जा रहा था। ग्राम मड़ैया के समीप संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर से गिर गया जिससे ट्रैक्टर का पहिया ऊपर से निकल जाने से उसकी मृत्यु होगी।
मृतक विवाहित था। उसके एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। घटना की खबर पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर