पाली/हरदोई: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंडी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम के लिए दुकानों को खाली कराने का कार्य जल्द कराया जाये।
मंडी परिसर में साफ सफाई करायी जाये। निर्माणाधीन दुकानों का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाये। रैक की संख्या का आकलन कर बनाने का कार्य शुरू कराया जाये। मंडी से अवैध अतिक्रमण हटाया जाये। परिसर में स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाये।
स्ट्रांग रूम के लिए दुकानों को खाली कराने का कार्य जल्द कराये-मंगला प्रसाद सिंह |
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व मंडी सचिव अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव