Hardoi News: सीएचसी से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

100 News Desk
1 Min Read

शाहाबाद/हरदोई। मतदान के महापर्व में सीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें डाक्टर सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

शनिवार को सीएचसी में प्रभारी डाक्टर प्रवीण दीक्षित के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य केंद्र से रैली का शुभारंभ हुआ। कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली का समापन भी सीएचसी पर ही किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी डाक्टर दीक्षित ने बताया मतदान महा पर्व है सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। रैली के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया है।

- Advertisement -

उन्होंने देश में होंने वाले लोकसभा चुनाव में सभी से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सीएचसी के सभी डाक्टर,फार्मासिस्ट डाक्टर, एएनएम, आशा कार्यकर्ती और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर

Share This Article
Leave a comment