शाहाबाद/हरदोई । अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद की प्रभात यात्रा ने नगर के प्रमुख मार्गो से जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए निकाली गई । इस प्रभात यात्रा का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के नेता अमन हिंदू के नेतृत्व में किया गया।
प्रभात यात्रा का शुभारंभ सरदारगंज पुलिस चौकी के समक्ष से हुआ। तत्पश्चात यह प्रभात यात्रा बालाजी मंदिर चौक, सराफा बाजार, घंटाघर, सदर बाजार, घास मंडी, गुलाब बैंड चौराहा, सिनेमा चौराहा, बस स्टैंड होते हुए महर्षि वाल्मीकि मंदिर मौलागंज पहुंची जहां पर इस प्रभात यात्रा का समापन किया गया।
प्रभात यात्रा को जय श्री राम और बच्चा-बच्चा राम का, जन्म भूमि के काम का आदि गगन भेदी जयकारे लगाकर वातावरण को राममय बनाया जा रहा था। इस मौके पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर