Hardoi: मानक के अनुरूप आने पर ही धान क्रय किया जाये- जिलाधिकारी

100 News Desk
1 Min Read

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि धान क्रय हेतु कृषकों का धान गीला अथवा गन्दा होने पर क्रय केन्द्र पर अस्वीकृत न किया जाये, बल्कि उसे क्रय केन्द्र पर सुखाने व साफ करने का पर्याप्त मौका दिया जाये व मानक के अनुरूप आने पर ही धान क्रय किया जाये।

उन्होंने कहा कि जनपद मे क्रय किये जाने वाले धान की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नही आ पाती है एवं कृषक संतुष्ट नही है, तो वह तहसील स्तर पर कार्यरत क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के यहां अपील कर सकता है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की अध्यक्षता मे गठित समिति विलम्बतम 48 घण्टे में कृषक के सम्मुख विश्लेषण कर निर्णय लेगी

इस समिति के सदस्य क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, मण्डी समिति के सचिव/ग्रेडर, केन्द्र प्रभारी व 02 स्वतन्त्र कृषक समिति के सदस्य होगें। उन्होंने कहा कि उक्त समिति सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में कार्य करेगी।

- Advertisement -

उपजिलाधिकारी कार्यालय में इस सम्बन्ध में एक कण्ट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी, जिसका रिकार्ड उपजिलाधिकारी कार्यालय में रखा जाएगा व तहसील स्तरीय कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।

- Advertisement -

रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment