Hardoi News: आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु बीएसएफ जवानों के साथ टड़ियावां एसएचओ ने किया फ़्लैग मार्च

100 News Desk
2 Min Read

टड़ियावां/हरदोई। वर्तमान में चल रहे रमजान मुबारक व आगामी त्योहार,होली एवं ईद लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में थाना टड़ियावां क्षेत्र के विभिन्न कस्बा क्षेत्रों में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में बी एस एफ बल के जवानों ने एरिया डोमिनेशन पैदल मार्च किया।

बता दें कि आगामी त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव के शांति पूर्ण संपन्न कराने आए बीएसएफ बल के जवानों थाना टड़ियावां क्षेत्र की चौकी गोपामऊ परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने फ़ूल माला पहनाकर एवं गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत किया। इसके तत्पश्चात टड़ियावां एस एच ओ अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में बीएसएफ बल के जवानों ने कस्बा गोपामऊ के विभिन्न मोहल्लों में पैदल मार्च किया। जिसके बाद थाना क्षेत्र के कस्बा टड़ियावां खास, हरिहरपुर, अहिरोरी आदि में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था में सहयोग करने की लोगों से अपील की।

Hardoi News
आगामी त्योहारों एवं लोक सभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु बी एस एफ जवानों के साथ टड़ियावां एसएचओ ने किया फ़्लैग मार्च

थाना प्रभारी ने कहा संवेदनशील और अति संवेदन शील स्थान वाले मतदान केंद्रों पर पुलिस और बीएसएफ के जवानों की खास नजर रहेंगी, चुनाव मे शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

रिपोर्ट- सईद अहमद

Share This Article
Leave a comment