हरदोई: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 02 मार्च 2024 को नगर पालिका परिषद पिहानी में लाभार्थियों के सामाजिक मूल्यांकन हेतु सोशल ऑडिट का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर पालिका के अधिकारी एवं सभासद समेत स्थानीय लाभार्थी भी प्रतिभाग करेंगे।
गोष्ठी का आयोजन सरकार की संस्था क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ एवं राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) हरदोई के सिविल इंजीनियर आशुतोष गुप्ता ने दी ।