Hardoi News: धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए भक्त

100 News Desk
1 Min Read

पाली/हरदोई: सोमवार को हरदोई जनपद के पाली कस्बे में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए और शोभायात्रा की शोभा को बढ़ाया। आपको बता दें कि अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही पूरे देश भर में भक्तों ने दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया, और कहीं कहीं पर शोभायात्रा तो कहीं पर भजन कीर्तन के द्वारा इस पर्व को मनाया गया।

इसी क्रम में हरदोई जनपद के पाली कस्बे में भी एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर व आसपास के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा नगर के माता पंथवारी देवी मंदिर प्रांगण से शुरू हुई और मुख्य चौराहा, आजाद नगर, बैरियर चौराहा आदि मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर में विश्राम हुई।

इसके साथ ही मंदिर परिसर में एक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भारी संख्या में दीपक जलाकर के अपनी अपनी खुशी जाहिर की और भगवान श्री राम के जयकारे लगाये शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चाक चौबंद दिखी। पाली थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

- Advertisement -

रिपोर्ट- विमलेश तिवारी

Share This Article
Leave a comment