हरदोई। एसडीएम शाहाबाद ने ईओ पिहानी और शाहाबाद को पत्र लिखकर दोनों नगर निकायों की एरिया के भीतर आने वाली दुकानों की साप्ताहिक बंदी तय की है।
उन्होंने शाहाबाद नगर पालिका की एरिया में गुरुवार और पिहानी में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी तय की है। इसके अलावा एसडीएम के पत्र कहा गया है कि दोनों पालिकाओं के एरिया में नाइयों की मंगलवार को बंद रखी जाएगी।
पिहानी में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी |
उन्होंने ईओ और थानेदारों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि डीएम के इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएं और हिदायत दी है, कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
रिपोर्ट – सईद अहमद