हरदोई: तीन साल से तलाश कर रही पुलिस, बाप ने कहा- काशीराम कॉलोनी में है बेटी

100 News Desk
2 Min Read

शाहाबाद/हरदोई। 2020 में गायब हुई एक कीर्ति को पुलिस लगातार तलाशने का दावा कर रही है और उसे तलाश नहीं कर पाए आखिरकार पीड़ित आप ने अपनी बेटी को खुद तलाश कर लिया और पुलिस को सूचना दी बावजूद इसके पुलिस अभी तक बेटी को बरामद नहीं कर सके इससे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरहाई निवासी पीड़ित पिता ने बताया उसकी पुत्री को 2020 में गांव का ही विजय पुत्र बाबू बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। इस सिलसिले में पुलिस ने अपराध संख्या 0357/2020 धारा 366 व एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस लगातार पीड़ित को युवती का तलाशी अभियान चलाने की बात कर रही है लेकिन अब तक युवती को बरामद नहीं कर सकी।

पुलिस का कहना है कि पीड़ित की पुत्री आरोपी के पास नहीं है। पीड़ित पिता ने बताया उसकी पुत्री एक सप्ताह से आरोपी के साथ कस्बे के काशीराम कालोनी में रह रही है। पीड़ित ने तीन साल में कई प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को भी भेजे लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसने गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक को फिर प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

- Advertisement -

रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर

Share This Article
Leave a comment