शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के शहर एवं कई गांवों में प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत गुरुवार की शाम पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही से कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति देखी गई।
होली के त्योहार के नजदीक आते ही क्षेत्र सहित कस्बे में कच्ची शराब के कारोबार में तेजी आ जाती है। कस्बे में ही दिलावरपुर, काशीराम कालोनी,सुलेमानी,खेड़ा बीबीजई में कच्ची शराब का कारोबार उद्योग की तरह पूरे वर्ष किया जाता है।
होली के त्योहार की तैयारी एक माह पूर्व ही यह कारोबारी शुरू कर देते हैं।जनपद में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार की शाम जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में कई स्थानों पर छापामारी की गई।
ग्राम भदासी और कस्बे के खेड़ा बीबीजई में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।टीम ने एक कुंतल के लगभग लहन को नष्ट करवाया। टीम में आबकारी निरीक्षक आनंद श्रीवास्तव सहित आरक्षी साथ रहे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर