पाली/हरदोई: क्षेत्र की सम्मानित जनता के लिये खुश खबरी अगर आपका बच्चा अब स्कूल जाने लायक हो गया है और आप पाली क्षेत्र में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पाली कस्बे से सटा हुआ बाबरपुर रोड पर आजाद नगर में सीबीएसई नई दिल्ली पर आधारित एनएसडीए मोंटेसरी स्कूल खुल गया है।
आपको बता दें कि क्षेत्र के अविभावकों को अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए कस्बे से काफी दूर जैसे हरदोई,शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद आदि स्थानों पर भेजना पड़ता है। जिससे क्षेत्र की जनता (अविभावकों) को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हीं कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में चिर परिचित ए0बी0 सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय आगमपुर के प्रबंधक डॉ ए0बी0 सिंह ने क्षेत्र के नन्हें मुन्ने बच्चों को नर्सरी से कक्षा 9 तक अच्छी शिक्षा दिलाने का निर्णय लेकर एनएसडीए मान्टेसरी स्कूल की स्थापना की है। डॉ ए0बी0 सिंह ने बताया कि मोंटेसरी स्कूल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को सांस्कारिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
और उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र के अविभावकों ने विश्वास जताया तो हम शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का कार्य कुशल शिक्षकों के दिशा निर्देशन में निरंतर जारी रखेंगे। बच्चों एवं उनके अविभावकों को कभी शिकायत का मौका नहीं दिया जायेगा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव