Hardoi News: कोतवाली शाहाबाद में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। एडीजी लखनऊ जोन ने सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्रों में घटनाओं की जानकारी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के दिशानिर्देश दिए थे।
इसी के सापेक्ष कोतवाली शाहाबाद में क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के साथ नगर के सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।आप लोग अपनी दुकानों पर भी आवश्यक रूप से कैमरे लगवाएं और घर और दुकान में एक कैमरा सड़क की ओर अवश्य लगवाएं जिससे किसी अनहोनी पर सही दिशा में जांच पड़ताल की जा सके।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से अतिआवश्यक है।सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है।हम अपराध के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे।इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर लखन लाल मिश्रा व सर्राफा व्यवसाई उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी