पाली/हरदोई: कस्बे में 5 नवम्बर रविवार यानी कल रामलीला मैदान में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें दूर दराज से कवि आकर अपनी अपनी कविताओं से लोगों को आनंदित करेगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्यानन्द अस्पताल शाहजहांपुर से सत्यप्रकाश मिश्र मौजूद रहेंगे।
पाली के नामचीन कवि सुखदेव कुमार पाण्डेय व कवि पंकज त्रिपाठी के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। आमंत्रित कवियों में नीरज नैथानी (श्रीनगर),जयकिशन पैन्यूली (जम्मू), डा0 विजयलक्ष्मी शुक्ला(भोपाल), हरेन्द्र कुशवाहा (गुजरात), श्यामल मजूमदार(कोलकाता), मुकेश श्रीवास्तव (कानपुर),अनुराधा पाण्डेय (दिल्ली) निमिष टंडन (फर्रु.) सुरेश मिश्र, प्रशांत बाजपेयी (शाहजहाँपुर) महेन्द्रपाल सिंह (पत्यौरा), रामनरेश सिंह, पवन प्रगीत,अरविन्द मिश्र आदि मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव