शाहाबाद/हरदोई। ब्लाक सभागार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की उपस्थित में वर्तमान, पूर्व प्रधान, वर्तमान सभासद पूर्व सभासद बीडीसी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
शाहाबाद ब्लॉक के स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी मेमोरियल ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा के नेतृत्व में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की उपस्थित में रायपुर गुलरिया प्रधान रमेश चंद्र, आर पी सिंह प्रधान लोना, दुर्गज वर्मा प्रधान अहेमी, रणजीत प्रधान,गुड्डू प्रधान,राजीव यादव प्रधान, पूर्व सभासद किरन गिहार, सभासद शैल कुमारी गुप्ता सहित लगभग दो दर्जन वर्तमान प्रधान दर्जन भर पूर्व प्रधान, बीडीसी, सभासद अपने सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी।जितनी अधिक संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इससे प्रतीत होता है लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेंद्र मिश्रा,नगर अध्यक्ष अनिल पांडेय पिंटू, सुभाष रस्तोगी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर