पाली/हरदोई: सोमवार को इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ के तहसील संवाददाता अनिल कुमार शर्मा निवासी आंझी- शाहाबाद निकट रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के आवास (इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ क्षेत्रीय कार्यालय) पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पत्रकार अनिल कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी सम्मानित पत्रकारों को सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया। अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा अनुरोध /आमंत्रण को स्वीकार करते हुए शाहाबाद,पाली समेत क्षेत्र के काफी संख्या में पत्रकारों ने सम्मिलित होकर होली मिलन समारोह कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार शर्मा ने होली मिलन समारोह के अवसर पर पधारे सभी सम्मानित पत्रकारों का आभार व्यक्त कर होली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे शाहाबाद समेत आसपास क्षेत्र के पत्रकारों ने एक दूसरे को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव