Hardoi News: आज गोपामऊ के शीतला देवी मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हाजी जाहिद खान के आवास के सामने ठाकुर द्वारा मंदिर पहुंची।
वही हाजी जाहिद खान के पुत्र युवा नेता उवैस खान द्वारा सभी शोभा यात्रा में शामिल भक्तजनों पर पुष्प वर्षा की गई और जलपान कराया गया। उन्होंने कहा, ये हमारे नगर की गंगा जमुनी तहजीब है। इस अवसर पर हमारे नगर एवम क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने उवैस खान की सराहना की, एवम आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट – सईद अहमद