हरदोई: जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि राज्य हज समिति के पत्र अनुसार हज कमेटी ऑफ इंडियाा द्वारा आवेदनकर्ताओ का चयन 29 जनवरी 2024 को कर लिया गया है और चयनित हज यात्रियों की सूची हज समिति की वेबसाइट hajcommittee-up-gov-in पर उपलब्ध है।
तथा हज यात्रियों के मूल पासपोर्ट, प्रपत्र व आवश्यक धनराशि जमा कराने के सम्बन्ध में सूचना शीघ्र दी जायेगी और यह जानकारी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उन्होने कहा है चयनित हज यात्रियों की सूची जिला अल्प संख्यक कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।