हरदोई : बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगरीय निकायों में शुद्ध पेय जलापूर्ति एवं नाला नालियों की साफ- सफाई तथा जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि निकायों में ख़राब हैण्डपम्प व ट्यूबवेल की मरम्मत का कार्य करा लिया जाये। नाले व नालियों की सफाई का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाये। सफाई कार्य की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित की जाये। नालों को इस प्रकार से बनाया जाये जिससे जलभराव न हो सके। गत वर्षों में जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाये।
जल निकासी के लिए टीमों का गठन कर लिया जाये। जल निकासी की व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना कर ससमय सक्रिय किया जाये। स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाये। जर्ज़र तारों को ठीक कराया जाये। कचरा संग्रह केन्द्रों को ठीक कराया जाये। बिड प्रक्रिया में वित्तीय नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने हरदोई नगर पालिका को एमआरएफ सेंटर पर जल्द विद्युत संयोजन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी गोपामऊ की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव