Hardoi News: शहर के मोहल्ला सराय थोक पूर्वी नटवीर पुलिया के पास अपने ही मकान के ऊपरी हिस्से के कमरे में एक बिजली मैकेनिक का शव फांसी पर लटका सड़ता रहा। बड़े भाई के कमरे से दुर्गंध आने पर छोटे भाई ने पहले पड़ोसियों को बताया और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे में देखा तो शव फांसी पर लटक रहा था। मृतक का छोटा भाई उसी मकान के नीचे के पोर्शन में रहता था। बोलचाल न होने की वजह से दोनों एक-दूसरे के हिस्से में आते-जाते नहीं थे।
जनपद रामपुर के मूल निवासी मुन्ने खां यहां एफसीआई में नौकरी करते थे। उन्होंने शहर के सराय थोक पूर्वी नटवीर पुलिया के पास मकान बनाया था। उनके चार बेटे और दो बेटी थीं। एक बेटी की पहले मौत हो चुकी है। दो बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं और दो बेटे 28 वर्षीय अरशद और उससे छोटा असद शहर में रह रहे थे। असद फ्रिज का काम करता है। अरशद बिजली मैकेनिक था।
पड़ोसियों के मुताबिक, अरशद नशे का आदी था। उसने कमरे में रखे तख्त पर कुर्सी रखकर पंखे के हुक में रस्सी बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।