शाहाबाद/हरदोई। बिजली की बार-बार होने वाली ट्रिपिंग को रोकने के लिए विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई का कार्य किया जा रहा है जिससे मंगलवार को उपभोक्ताओं को 6 घंटे बिजली नहीं मिल सकी। बिजली न मिलने के कारण उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अघोषित बिजली कटौती का दंश झेल रहे उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। बार-बार की ट्रिपिंग की समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग द्वारा उन पेड़ों की कटाई का कार्य किया जा रहा है जो पेड़ बिजली सप्लाई में तारों के लिए समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। मंगलवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पेड़ों की कटाई का कार्य किया गया। जिससे तकरीबन 6 घंटे तक बिजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही।
बिजली सप्लाई बाधित होने की वजह से उपभोक्ताओं को जहां परेशानियां उठानी पड़ी, वहीं बिजली के ऊपर निर्भर दुकानदार पूरे दिन बिजली का इंतजार करते हुए अपनी दुकान पर खाली बैठे रहे। शाम तकरीबन 5:20 पर बिजली के दर्शन हुए तब उपभोक्ताओं और दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर