शाहाबाद/हरदोई । सरकारी जमीनों पर काबिज भूमाफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं जबकि सरकार लगातार सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से छुड़ाने के लिए प्रयासरत है। एक ऐसा ही मामला शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौसारा जोगीपुर में सामने आया है। यहां पर नगर पालिका परिषद की सरकारी जमीन को एक व्यक्ति ने दूसरे के हाथ पैसा लेकर बिक्री कर दिया। निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाने के बाद शिकायत पर पहुंची राजस्व टीम ने निर्माण कार्य रूकवा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौसारा जोगीपुर निवासी रामकुमार मिस्त्री पुत्र नत्थू लाल ने बजरिया मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए की जमीन खरीदी थी। जिसकी क्रेता रामकुमार ने कोई लिखा-पढ़ी या बैनामा नहीं कराया। लेकिन रामकुमार को यह जानकारी अवश्य रही होगी कि यह जमीन सरकारी है।
इसी वजह से उसने तीन दिन में दर्जनों के हिसाब से मजदूर और मिस्त्री लगाकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया। लेकिन अवैध निर्माण की शिकायत पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। निर्माण कार्य रुकने के बाद से भू माफियाओं में अफरा तफरी मची हुई है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर