Hardoi: अधिशासी अधिकारी द्वारा मृतक को नोटिस जारी करके अवैध दुकान का कराया जा रहा निर्माण

100 News Desk
2 Min Read

Hardoi News: शाहाबाद अधिशासी अधिकारी द्वारा दुकान न.255/6 का अवैध निर्माण कराए जाने के संबंध में दो दिन पहले खबर को प्रकाशित किया गया, लेकिन खबर पर संज्ञान न लेकर पालिका प्रशासन की मिली भगत व सांठ-गांठ से दुकान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और बल्कि दुकानदारो को नगर पालिका प्रशासन द्वारा शह दी जा रही है। जिला प्रशासन हरदोई कब लेगा संज्ञान? ईओ के मौखिक आदेश से हो रहे हैं अवैध निर्माण।

नगर पालिका शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी की मनमानी अभी रुकी नही है गिगयानी मे ग्राम समाज की भूमि को समतल कराया गया था, लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नही लिया। अधिशासी अधिकारी का एक और कारनामा आया सामने घंटाघर के आस पास रहने वाले दुकानदारों ने बताया कि अजमत उल्ला की दुकान नंबर 255/6 के निर्माण को बंद कराने के लिए अधिशासी अधिकारी द्वारा दुकान पर नोटिस चस्पा कराया गया उसके बावजूद न बोर्ड से कोई परमिशन ली गई और नही कोई ट्रांसफर हुआ।

दुकान के आस पास रहने वाले दुकानदारों द्वारा बताया गया कि अजमत उल्लाह की दुकान का अवैध निर्माण सुरेश वर्मा द्वारा कराया जा रहा है। जिस पर नगर पालिका द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया और नगर पालिका अधिकारी ने दुकान स्वामी से मिलकर सांठ गाठ कर उसकी पूरी दुकान का निर्माण करा दिया। नोटिस तो केवल खानापूर्ति के लिए दिया गया। अब देखना है कि उपरोक्त खबर का संज्ञान जिलाधिकारी महोदय लेते है या नही? जिससे अधिशासी अधिकारी के कारनामो व भ्रष्टाचार को रोका जा सके।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment