Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासित नगर चौराहे के पास कोल्ड ड्रिंक को लेकर दुकानदार से हुए विवाद के बाद दुकानदार और उसके पुत्रों ने युवक को जमकर पीटा और उसके बाद पीआरबी को सूचना दे दी। पीआरबी का एक सिपाही सादी वर्दी में आया और उसने युवक को जूतों से जमकर पीटा, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीआरबी सिपाही द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी अमरीश कुमार नशे की हालत में बासित नगर चौराहा स्थित राजेश कुमार की दुकान पर कोल्ड्रिंक लेने गया था। बकौल अमरीश उसने कोल्ड ड्रिंक लेने के बाद ₹200 दुकानदार को दिए लेकिन दुकानदार ने यह कहा कि उसने पैसे नहीं दिए हैं। इसी पर दोनों के बीच विवाद हुआ। बस इसी बात से नाराज होकर दुकानदार राजेश उसके पुत्र आशीष तथा दो अन्य पुत्रों ने मिलकर डंडों से अमरीश कुमार को पीटना प्रारंभ कर दिया। जिससे उसे काफी चोटें आईं। दुकानदार ने इसके बाद पीआरबी को सूचना कर दी । सूचना पाकर पीआरबी का एक सिपाही सादी वर्दी में बाइक से आया और आते ही अंबरीश कुमार पर जूता निकालकर हमला कर दिया।
वायरल वीडियो में पीआरबी सिपाही का आतंक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पीआरबी सिपाही अमरीश के मुंह पर लगातार जूता मार रहा है जिसके उसकी आंख और नाक पर काफी चोटें लगी। नाक से काफी खून बहा । तकरीबन पांच मिनट तक लगातार पीआरबी सिपाही अमरीश पर जूता चलाता रहा और भीड़ तमाशबीन बनी रही। अमरीश के परिजनों को सूचना मिली तो उसके चाचा श्याम बहादुर, पत्नी संतोष कुमार तथा अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अमरीश को आनन-फानन में शाहजहांपुर ले गए और सिटी स्क्रीन करवाया। घायल अंबरीश के नाक से लगातार खून बह रहा है। आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं । पूरे शरीर पर चोटों के भयंकर निशान बने हुए हैं।
कुल मिलाकर अंबरीश गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। इधर पीआरबी सिपाही का कहना है कि उसके ऊपर अमरीश द्वारा हमला किया गया जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की पीआरबी सिपाही ने आते-आते अमरीश कुमार पर जूतों से हमला किया क्योंकि सिपाही सादी वर्दी में है इसलिए अंत में एक बार अंबरीश ने भी नशे की हालत में हाथ चलाने का प्रयास किया परंतु सिपाही के लगा नहीं। कुल मिलाकर सिपाही के इस आतंक की पराकाष्ठा हो गई।
सिपाही ने जिस बेदर्दी और बेरहमी से अमरीश कुमार की पिटाई की उसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। अब यह वीडियो मीडिया की सुर्खियां बन गया और सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सभी पीआरबी सिपाही पर थू थू कर रहे हैं।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर