Hardoi News: मिलावट खोरों की खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश से शिकायत

100 News Desk
2 Min Read

शाहाबाद/हरदोई। होली पर्व नजदीक आते ही मिलावट खोर तेजी के साथ सक्रिय हो गए हैं। पाउडर और केमिकल डालकर खाद्य पदार्थ तैयार किया जा रहे हैं, जो आमजन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं । इन्हीं मिलावट खोरों की सक्रियता को लेकर शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उधरनपुर के रहने वाले विजय सिंह पुत्र शिव सिंह ने खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार को एक शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि उधरनपुर के मूल निवासी श्रीनिवास उर्फ छुनारे पुत्र बनवारी, उसके पुत्र अनुराग, भोले एवं अमन शाहाबाद के जोगीपुर नौसारा में फिरोजपुर कालागाढ़ा मार्ग पर किराए का एक मकान लेकर मिलावटी खाद्य पदार्थों का काम कर रहे हैं, जिससे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त गिलजई में शिवम तिवारी, उधरनपुर में विकास रावत और विमल रावत द्वारा मिलावटी, जहरीली रबड़ी, लौज, खोया सहित तमाम मिलावटी मिठाइयां बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है। पत्र में कहा गया है उपरोक्त लोग पुराने मिलावटखोर रहे हैं । उनके यहां कई बार छापेमारी भी हो चुकी है लेकिन यह पाउडर और केमिकल से ही खाद्य पदार्थ बनाकर बाजारों में बिक्री कर रहे हैं। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर

Share This Article
Leave a comment