Hardoi news: क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने सर्राफा कारोबारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में क्षेत्राधिकारी ने पुलिस की ओर से सर्राफा कारोबारियों को सुरक्षा की गारंटी दी। क्षेत्राधिकारी ने सभी सर्राफा कारोबारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बताया सर्राफा कारोबारी अपनी-अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं । सीसीटीवी कैमरे से अपराधों पर अंकुश लगने में सहूलियत रहती है।
प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने सराफा बाजार में प्रतिदिन लगने वाली ड्यूटी की समीक्षा भी की। उन्होंने सर्राफा कारोबारियों से पूछा अगर उन्हें पुलिस की तरफ से कोई शिकायत या तकलीफ है तो अवश्य बताएं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा पुलिस आपकी सेवा के लिए है आप पुलिस का सहयोग करिए पुलिस आपको सहूलियत प्रदान करेगी।
रिपोर्ट – रामप्रकाश राठौर