Hardoi News: संडीला सी.ओ एवं कोतवाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक में शांति बनाए रखने के निर्देश

Saeed Ahmed
4 Min Read

संडीला/हरदोई: संडीला क्षेत्र के अंतर्गत आगामी होली और ईद के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गई। संडीला सी.ओ शिल्पा कुमारी नें सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बोला और सभी कों होली और ईद की शुभकामनाये भी दी।यहाँ भी कहा शासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

इसके लिए थाने मेें पीस कमेटी की बैठक कर हिंदु व मुस्लिम पक्ष के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है। यहाँ होली और ईद का त्यौहार बहुत ही रंगो और इबादत भरा होता है। इस लिये सभी से अपील की कोई भी अयेसा कोई काम ना करें। जिससे पुलिस कों सकती से पेश आना पड़े।

थाने में पीस कमेेटी की बैठक में संडीला कोतवाल ने कहा कि सभी लोगो ने मुझे निराश नहीं किया है क्यूंकि मुझे अभी ज्यादा दिन नही हुवे है। लिकिन संडीला के लोग बहुत अच्छे है। इस लिये शांति बनाए रखे। यदि कोई उपद्रव करता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।क्यूंकि त्योहार और इलेक्शन का भी महौल है। इसी लिये कोई भी आपत्तिजनक बात या सोशल मीडिया द्वारा किसी प्रकार की पोस्ट को शेयर ना करें क्योंकि पोस्ट को बनाने के लिए भी उतना ही है और शेयर करने वालों के लिए भी उतने ही है।

- Advertisement -

उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्शन का समय है कोई भी प्रत्याशी किसी के पास आता है या किसी के दरवाजे पर जाता है। तो कोई भी ऐसी बातचीत ना करें कि हम इनको जानते नहीं हैं हमारा इनसे ताल्लुक नहीं है। सभी लोग भाईचारे का संदेश दे। और धारा 144 का भी पालन करें। अगर कहीं पर भी 1 से अधिक लोग इकट्ठा होकर चुनावी उन को हरा देंगे या इनको जीता देंगे करता पाया गया तो पुलिस उनके खिलाफ कड़ाई से पेश आएगी।

- Advertisement -

और संडीला कोतवाल विजेंद्र कुमार सिंह ने यह भी कहा कि संडीला की जनता जागरूक हो वह अपने घर को क्लीन एवं स्वच्छ बनाए रखें ताकि सफाई कर्मियों को भी आराम रहे।और उन पर निर्भर ना रहें।इस मौके पर पूर्व चयरमैन शेलेश नाथ अग्निहोत्री उर्फ गुड्डू भईया होली और ईद की सभी को बधाइयां दी और नगर में जितने भी लाइटें बंद पड़ी हैं उनको नगर पालिका ईओ द्वारा रिपेयरिंग का कार्य कराने के लिए बोला और ईदगाह जाते समय जो नाला डैमेज है। उसको रिपेयर करने के लिए कहा।

और उन्होंने यह भी कहा कि होली एवं ईद त्योहार हिन्दू और मुस्लिमों दोनो के लिए है।और नगर के नागरिक भी इस त्यौहार को मिलजुल कर मनाएं और साफ सफाई का ख्याल रखें वह सफाई कर्मियों पर ना डिपेंड रहें।हॅसन मक्की नें पालिका ईओ से कहा कि अच्छा त्यौहार है। इसलिए संडीला इओ से कहा कि चुना अधिक से अधिक डलवाए। कोई भी कंजूसी ना करे। हसन मक्की ने सभी को प्रार्थना पत्र देते हुए।

- Advertisement -

रिपोर्ट- सईद अहमद

Share This Article
Leave a comment