Hardoi News: शाहाबाद और पाली में चौकीदारों को बांटे गए कम्बल

100 News Desk
2 Min Read

Hardoi News: हरदोई में शुक्रवार को थाना शाहाबाद और पाली में क्षेत्र के चौकीदारों को प्रभारी निरीक्षक ने ठंड को देखते हुए उन्हें कंबल, साफा आदि वितरण किया गया। जिससे चौकीदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे चौकीदारों को निर्देश दिए गए हैं, कि वह अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी करें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

शुक्रवार को थाना शाहाबाद प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को बुलाकर उन्हें जूते, जैकेट, साफा आदि वितरित किए। साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों, निर्देशों की जानकारी दी।

वहीं, शुक्रवार को पाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने ठंड को देखते हुए चौकीदारों को कंबल वितरित किए, ताकि चौकीदार ठंड से बचने के लिए कंबल का उपयोग कर निगरानी रखें और अपनी भूमिका निभाएं ताकि क्षेत्र में चोरियों और अन्य तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

- Advertisement -

इस दौरान थानाध्यक्ष ने चौकीदारो से कहा की आप हमारे प्रहरी हैं, किसी भी तरह की कोई भी संदिग्ध या आपराधिक घटना घटित होती है या होने वाली होती है तो वह तुरंत अवगत कराएं ताकि अपराध को होने से रोका जा सके।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment