हरदोई: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू हो गई हैं, जिसको नकलविहीन संपन्न कराने के लिए शासन-प्रशासन ने तमाम दावे किए हैं। बावजूद इसके बोर्ड परीक्षा पर नकल माफिया हावी दिखाई दे रहे हैं। एक मामला सांडी थाना क्षेत्र के श्री दीनानाथ बीपी इंटर कॉलेज से प्रकाश में आया, जहां अपने भाई के स्थान पर पेपर देते एक युवक को बैच ने पकड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिलग्राम के जरौली नेवादा निवासी मानूस पुत्र अनवारूल ने आरएल स्कूल सांडी से यूपी बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरा था। इसके बाद उसका सेंटर सांडी थाना क्षेत्र के नीभापुर में श्री दीनानाथ बीपी इंटर कॉलेज में पहुंचा। जहां परीक्षा देने के लिए मानूस के स्थान पर उसका बड़ा भाई युनूस पहुंच गया। केंद्र व्यवस्थापक द्वारा की गई जांच में उसे हरी झंडी मिली और वह पेपर देने के लिए कक्ष तक पहुंच गया।
यह मुन्नाभाई कक्ष में बैठकर हाईस्कूल हिंदी का पेपर दे ही रहा था, कि इसी बीच वहां पहुंचे बैच ने सभी के एडमिट कार्ड चेक करना शुरू किया, तभी युनूस ने अपना नाम मानूस बताया और उसका एडमिट कार्ड पर फोटो भी गलत पाया गया। इसके बाद बैच ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देना स्वीकार किया।