शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली की एक कालोनी निवासी युवती ने पड़ोस के युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू की है।
शाहाबाद कोतवाली एक कालोनी निवासी युवती ने बताया मोहल्ले का ही युवक बीते चार वर्ष से उससे शारीरिक संबंध बना रहा है, और शादी का वादा कर रहा था। सोमवार को सुबह चार बजे युवक ने उसे फोन कर घर के बाहर मिलने के बुलाया। उसके फोन के बाद वह उससे मिलने घर के बाहर गई। मकान के बाहर ही वह उससे मिली।
युवक ने उसके साथ उस समय संबंध बनाए। जब उसने शादी के लिए उससे निवेदन किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की।और शादी न करने की धमकी देते हुए भगा दिया।उसके बाद उसने घटना से अपने परिजनों को अवगत करवाया।
परिजनों ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू की है। खबर लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर