Hardoi News: हरदोई की कछौना पुलिस को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में उस समय सफलता हाथ लगी, जब विभिन्न चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी से कुछ संदिग्ध व्यक्ति आ रहे हैं।
चेकिंग के दौरान जब उनको रोका गया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल करते हुए चोरी की घटना में शामिल होने की जानकारी दी और अलग-अलग जनपदों में की गई वारदातों के बारे में बताया पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से चोरी की बोलेरो और एक ईको गाड़ी व अवैध असलाह और कारतूस बरामद करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
एक बोलेरो गाड़ी एक ईको वैन और अवैध असलाह सहित अंतर्जनपदीय तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार |
गिरफ्तार किए गए चोरों में सुल्तान सिंह चौहान के खिलाफ विभिन्न जनपदों में 19 मुकदमे दर्ज हैं जो कि जनपद एटा का रहने वाला है। वही एटा के ही रहने वाले अतुल सिंह और राजू यादव के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं यह सभी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और चोरी में मिला पैसा व जेवर आपस में बांट लेते थे, तीनों चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने 10 हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया है।
रिपोर्ट – सईद अहमद