Hardoi News: स्वयं मतदान करें व अन्य लोगों शत प्रतिशत मतदान की अलख जगाएं-जिलाधिकारी

रैली में सामाजिक क्लबों के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया-एमपी सिंह

100 News Desk
2 Min Read

पाली/हरदोई: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बुधवार को पुलिस लाइन से दो पहिया वाहनों की विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली प्रस्थान स्थल पर एल दिव्यांग मतदाता मनीष पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। रैली को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली का नेतृत्व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने किया। रैली में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर जिन्दपीर चौराहा, रेलवे पुलिस चौकी के सामने से सरकुलर रोड से लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी से साण्डी चुंगी से बावन चुंगी से नुमाईश चौराहा, बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा, सोल्जर बोर्ड चौराहा से डीएम चौराहा से कैनाल रोड एवं कोयलबाग कालानी की गली नम्बर चार से होते हुए पुलिस लाइन परिसर पर समाप्त हुई। समापन के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी लोग स्वयं मतदान करें व अन्य लोगों के मध्य शत प्रतिशत मतदान की अलख जगाएं। रैली में जनपद के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा जनपद के विभिन्न सामाजिक क्लबों के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment