Hardoi News: उप क्रीड़ा अधिकारी मन्जू शर्मा ने बताया है कि विगत दिवस 26 मार्च 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम बालक वर्ग की आयोजित बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन यातायात निरीक्षक अनिल कुमार यादव ने किया।
उन्होने बताया कि प्रथम मैच सहारा स्पोर्टिग व पायका के मध्य खेला गया जिसमें सहारा स्पोर्टिग विजय हुआ, दूसरे मैच में शाहाबाद टीम ने अलमामैटार्स को हरा विजय प्राप्त की तथा तीसरे मैच में पायका ए ने कौढ़ा टीम को हराकर विजय हासिल की और इसके उपरान्त विजय टीमों को यातायात निरीक्षक ने पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर सर्वेश सिंह चौहान, नरेन्द्र गोसाई, सनी कुमार कश्यप, महताब अहमद, गोपाल नारायन, शशि राठौर, सोनिका शुक्ला, कीर्ति शर्मा, इलियास अहमद सहित गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव