पाली/हरदोई: स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर चार वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देश में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में थाना पाली पुलिस ने 04 वारंटी अभियुक्तों जदुवीर सिंह पुत्र भगवंत निवासी ग्राम पैंतापुर, हरि किशोर पुत्र प्यारे निवासी ग्राम परली, सत्यपाल पुत्र राम चहेते निवासी ग्राम गोपालपुर, रामसिंह पुत्र रामबरन निवासी ग्राम गजियांपुर थाना पाली को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त चारों वारंटी अभियुक्तों को पाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक श्रीपति मौर्या, उपनिरीक्षक संदीप सिंह,कांस्टेबल बृजेन्द्र सिंह,कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल अरूण कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार,कांस्टेबल मोहित वन, कांस्टेबल तेजप्रताप ने उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव