पाली/हरदोई: थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने शनिवार को फाँसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह को थाना क्षेत्र के ग्राम खैरापुरा थाना पाली निवासी रविंद्र पुत्र प्यारेलाल ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर फाँसी का फंदा लगा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक के दो बच्चे बेटा लगभग आठ वर्ष तथा बेटी लगभग पाँच वर्ष हैं। मृतक की पत्नी की बीमारी के चलते करीब पांच वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। अनाथ हो चुके दोनों बच्चों का रो -रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक युवक बच्चों के भरण पोषण के लिए दिल्ली में नौकरी करता था तथा आठ दिन पूर्व ही दिल्ली से अपने घर (गांव) वापस आया था। सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक शराब का आदी था।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को उतरवाकर विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही युवक द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस में निरीक्षक वहीद अहमद, उपनिरीक्षक रमेश चंद्र,उपनिरीक्षक मृत्युंजय प्रताप सिंह मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव