मिशन शक्ति एवं यातायात माह के तहत छात्र/छात्राओं को किया जागरूक

100 News Desk
3 Min Read

पाली/हरदोई: थाना पाली पुलिस ने मिशन शक्ति दीदी के तहत कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में जन कल्याणकारी योजनाओं सहित साइबर क्राइम आदि की जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया।

आपको बता दें कि बुधवार को पाली पुलिस टीम ने कालेज में जाकर मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के विषय पर चर्चा कर उन्हें जागरूक किया। महिला आरक्षी आरजू ने छात्राओं को वीमेन पावर लाइन -1090, पुलिस आपातकालीन सेवा- 112, एम्बुलेंस सेवा- 108,महिला हेल्पलाइन -181 आदि के बारे में बताया।

मिशन शक्ति एवं यातायात माह के तहत छात्र/ छात्राओं को किया जागरूक
मिशन शक्ति एवं यातायात माह के तहत छात्र/ छात्राओं को किया जागरूक

इसके साथ ही घरेलू हिंसा और साइबर अपराधों के बारे में साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 की जानकारी दी। महिला कांस्टेबल कविता ने कहा कि विद्यालय परिवेश, घर के आसपास कहीं भी महिलाएं और छात्रायें छेड़छाड़ या भद्दे कमेंट का अक्सर शिकार होती हैं।

- Advertisement -

इस स्थिति में उन्हें तुरंत अपने परिजनों एवं अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी देनी चाहिए।तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सम्पर्क कर भी सुरक्षा सहायता ले सकती हैं। इसी के साथ ही पुलिस की ओर से चलाये जा रहे यातायात माह के तहत उपनिरीक्षक श्रीपति मौर्य ने मौजूद छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

- Advertisement -

साथ ही उन्होंने बताया कि घर से बाहर जब भी गाड़ी लेकर जाएं हेलमेट अवश्य पहनें क्योंकि जीवन बहुत अनमोल है। जीवन सुरक्षा की जिम्मेदारी आपके हाँथ में है।जहां सावधानी हटी वहाँ दुघर्टना घटी। उन्होंने हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद ने कहा कि सड़क दुघर्टना रोकने में कालेज के छात्रों की भूमिका अहम है। उन्होंने छात्र/छात्राओं से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने की भी अपील की।

- Advertisement -

 

Img 20231122 Wa0077
मिशन शक्ति एवं यातायात माह के तहत छात्र/ छात्राओं को किया जागरूक

इस अवसर पर पुलिस टीम में अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद, उपनिरीक्षक श्रीपति मौर्य, महिला कांस्टेबल आरजू, कविता, कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी, शिक्षक विनोद प्रताप वर्मा, सोनू कुमार, अनिल कुमार यादव, संजय कुमार रस्तोगी, जनार्दन श्रीवास्तव, संतोष कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Leave a comment