पाली/हरदोई: शनिवार को पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।
पाली थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों के साथ कस्बे में पैदल गश्त किया। उन्होंने कस्बे स्थित मो0 बाजार आदि में पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी का कैमरों आदि का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है।
पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गश्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव