हरदोई: कस्बा बिलग्राम में रहने वाला एक परिवार अपने घर के सदस्य को ढूंढने के लिए अपने रिश्तेदारों व जाने वालों के यहां भट्कता फिर रहा है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी गुमशुदा पुत्री का कोई अता पता नहीं चल पाया है।
यह मामला कोतवाली बिलग्राम के मोहल्ला मैदानपुर का है, जहां की निवासिनी जैतून पत्नी सिद्दीक ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी आफरीन 15 दिसम्बर 2023 शनिवार को दिन के 3 बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई और काफी देर तक घर वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश में परिजन निकल पड़े आज 5 दिन हो गए अभी तक उसका कुछ अता पता नहीं है, परिजनों का यह भी कहना है कि उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है।
इस मामले में परिजनों ने बिलग्राम कोतवाली में बेटी के गुमशुदा होने की सूचना दी है। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो आफरीन के बिलग्राम रोड पर सिमरा चौराहा तक होने की जानकारी प्राप्त हुई, लेकिन वहां से वह कहां गई यह नहीं पता चल सका। वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने सूचना देने वाले को 10 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है।
गुमशुदा का होलिया
रंग- गेहुआ,
उम्र- 23 साल,
लंबाई- 5 फुट
पोशाक- काली सफेद पट्टीदार सलवार, सफेद जमफर, फ़िरोजी व सफेद पट्टीदार शाल, बाटा की’ चप्पल पहने है।