Hardoi: बेनीगंज में चोरी से बिकने जा रही वन निगम की लकड़ी को वन विभाग के रैन्जर ने धर दबोचा

100 News Desk
1 Min Read

Hardoi News: बेनीगंज: रेलवे स्टेशन बेनीगंज समीप वन निगम द्वारा कटाई जा रही लिप्टिस की लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली में भर कर बेचने जा रहे वन निगम ठेकेदार व धर्मकाटा मालिक को वन विभाग ने धर दबोच कर वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर पूछताक्ष शुरू कर दी है।

बताते चले कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे रेलवे स्टेशन समीप वन निगम लखनऊ के ठेकेदार शान मोहम्मद द्वारा लकड़ी कटाई जा रही थी।जिसका आदेश लकड़ी को कटा कर डिपो मे भेजना का पारित हुआ था। लेकिन रात मे चोरी छिपे वन निगम ठेकेदार की मिलीभगत से लकड़ी को रात के अंधेरे में धर्मकाटा संचालक शकील बघौली रोड पर बेचा करता था।

Screenshot 2023 10 04 02 09 18 835 Com.google.android.youtube Edit

- Advertisement -

मुखबिर की सुचना पर वन विभाग ने प्रतापनगर-संडीला मार्ग पर रेलवे स्टेशन समीप उसे पकड़ लिया। विनय कुमार ने बताया कि पहले भी वह कई बार लकड़ी ले जा चुका है। पूछताछ के बाद कछौना के रेंजर ने पकड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को कछौना ले गए। दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

रिपोर्ट- पुनीत मिश्रा

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment