हरदोई: सोमवार को 02 अक्टूबर को पूज्य बापू महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डा रोहण किया तथा अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व नगर मजिस्ट्रेट आदि के साथ महात्मा गांधी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्वांजलि अर्पित की तथा सभी के साथ राष्ट्रगान गाया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट की स्वच्छता वाटिका में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी जी के बताये सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर बिना भेदभाव सभी के कार्य निर्धारित समय पर करना चाहिए तथा शास्त्री जी के मंत्रों को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ‘‘मेरी माटी, मेरा देश के अर्न्तगत उतकृष्ट कार्य करने पर नगर मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित करने के साथ कलेक्ट्रेट के स्वच्छा गृहियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव