पाली/हरदोई: एस पी केशव चंद गोस्वामी ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था को और भी अधिक सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जनहित में 07 निरीक्षकों व 01 उपनिरीक्षक का स्थानांतरण शुक्रवार को देर रात कर दिया है। इसी क्रम में पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला का अतरौली थाने स्थान्तरण किये जाने के चलते पाली थाने पर शनिवार को समस्त पुलिस कर्मियों एवं क्षेत्र के संभ्रांत जनों और पत्रकारों ने इंस्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ला के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया। जिसमें उन्हें फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई।
क्षेत्र के संभ्रांत जन और पत्रकारों ने इंस्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ला के करीब पांच माह के कार्यकाल को काफी सराहा। इंस्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ला ने अपने थोड़े समय के कार्यकाल में अपराधियों पर लगाम लगाकर जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने पाली थाना क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर तरीके से बनाये रखा साथ ही क्षेत्र में बड़ी वारदातों पर भी रोकथाम रही। उनकी कार्यशैली को यादकर लोग विदाई के समय भावुक दिखाई दिये। विदाई समारोह के उपरांत उन्होंने पाली की प्राचीन पंथवारी देवी मंदिर पर जाकर माथा टेका और माता पंथवारी देवी से आशीर्वाद लिया और अपनी नई तैनाती थाना अतरौली के लिये प्रस्थान किया। प्रभारी निरीक्षक के प्रस्थान के समय का माहौल गमगीन दिखाई दे रहा था।
इस अवसर पर भाजपा नेता ओमप्रकाश मिश्रा पूर्व प्रधान अरुण कुमार मिश्रा, विमलेश गुप्ता, अनुज कुमार शुक्ला, सुरमा मिश्रा,रामनिवास त्रिवेदी, पत्रकार जनार्दन श्रीवास्तव विष्णु कांत बाजपेई,गोपाल मिश्रा, उपनिरीक्षक श्रीपति मौर्य, उप निरीक्षक सूरज कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक शकील अहमद, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट जनार्दन श्रीवास्तव